मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस शनिवार को पपीते की डिलवरी करते देखी गई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर से सामने आया है. यहां एक शख्स पपीते से भरी हुई एंबुलेंस को लेकर एक फल व्यापारी के यहां पहुंचा था. इस दौरान जब वह एंबुलेंस से पपीता निकाल कर तौलने लगा तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनता देख चालक आधे पपीते से भरी एबुंलेंस को लेकर रफूचक्कर हो गया.

देशभर के कई हिस्सों से एंबुलेंस की कमी की खबरें सामने आती रही हैं. मरीजों को वक्त रहते एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायतों की भरमार है. एंबुलेंस की कमी के चलते लोग ठेला, साइकिल, रिक्शा या पीठ से बांधकर अपनों के शव को ले जाते भी नजर आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में एंबुलेंस से पपीते की डिलीवरी जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रही है.

एंबुलेंस से पपीते की डिलीवरी के बारे में फल व्यापारी से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसने गुना से पपीता खरीदा था. उसको नहीं पता ये एंबुलेंस किसकी है. इसका चालक इसमें कैसे पपीते भर कर ले आया. गाड़ी नई थी. इसपर टेंपरेरी नम्बर( MH -12 TRMS 855) लगा हुआ था.

ताजा जानकारी के यह एंबुलेंस नए वाहन के रूप में गुना पहुंची थी. जहां से पपीतों की लोडिंग कर अशोकनगर में डिलीवरी करने आई थी. जिस एंबुलेंस. इस पूरे दृश्य का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाने की जानकारी लेने का प्रयास किया गया है, जिसमें यह वाहन अन्य जिलों का बताया जा रहा है.