मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी निवासी अशोक (60) अपनी स्कूटी पर सवार होकर मुजफ्फरनगर अपने मकान पर जा रहे थे। जब वह जट मुझेड़ा के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही तेज गति बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से उसे भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन सीएचसी भोपा पहुंचे।
</a