मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के सुभारतीपुरम के पास बाइक पर जा रहे पीएसी के जवान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। रुड़की रोड स्थित छठी पीएसी बटालियन में तैनात सुमित कुमार बाइक सुभारती के पास बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारकर सुमित कुमार को कुचल दिया। जिसके चलते पीएसी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। जानी थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करके चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
सुमित कुमार की मौत की सूचना पर बटालियन में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में पीएसी अधिकारी और पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जानी थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित कुमार मूल रूप से शामली का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।