रोहटा। मेरठ-बड़ौत रोड पर गंगनहर के पुल पर रविवार देर रात सड़क हादसे के बाद दो वाहन पलट गए। इस कारण कई घंटे तक जाम लगा रहा। हालांकि, बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग चालू कराया।

बताया गया कि मुजफ्फरनगर की ओर से गंगनहर पटरी पर गत्ते से भरा एक कैंटर कैंटर मुरादनगर की ओर जा रहा था। इस बीच पूठखास गंगनहर पुल पर बड़ौत की ओर से आई पिकअप से कैंटर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गए जिससे कई घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस आई। गनीमत रही कि दोनों वाहन गंगनहर में नहीं गिरे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।