लखनऊ. उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यूपी में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. ये नया एयरपोर्ट नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा. योगी सरकार इस नए एयरपोर्ट को बनाने की तैयारी में है. ये एयरपोर्ट उन्नाव के नवाबगंज में बनने जा रहा है. सरकार के निर्देश के बाद केडीए ने राज्य राजधानी क्षेत्र के तहत जो कांसेप्ट प्लान बनाया है, उसमें इसे बनाने का प्रस्ताव शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाबगंज पक्षी विहार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर ये एयरपोर्ट बनाया जाएगा. ताकि पक्षियों के हैबीटाट पर कोई असर न पड़े. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर पर कॉन्सेप्ट नोट को मंजूरी दे दी थी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को नोडल निकाय बनाए जाने की संभावना है.

SCR में तीन और शहरों सीतापुर, रायबरेली और हरदोई को भी शामिल किया गया है. इससे पहले लखनऊ और कानपुर के अलावा उन्नाव और बाराबंकी शहर ही शामिल थे. SCR के तहत प्रस्तावित योजनाओं में नवाबगंज एयरपोर्ट भी शामिल हैं. इसके लिए कम से कम 10 हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसका चिह्नीकरण भी शुरू हो चुका है.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एससीआर के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि लखनऊ और उसके आसपास के जिलों जैसे उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर नगर और कानपुर देहात को अगले 50 वर्षो की मांगों को ध्यान में रखते हुए एससीआर में शामिल किया जा सके. कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (केड्राई) ने राज्य राजधानी क्षेत्र के गठन पर यूपी सरकार के कदम का स्वागत किया है.