मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी के 5 वाहन बरामद करने का दावा किया है।पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खतौली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक युवक को चोरी के वाहन सहित दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर, नई दिल्ली बताया। पूछताछ के बाद आरोपी ने चार आर वाहन बरामदकराये। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 4 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने कई संगीन धाराओं में अदालत द्वारा जारी किये गए गिरफ्तारी वारंट पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जुल्फिकार पुत्र भूरा आढती निवासी दक्षिणी खालापार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147,148,149,307,353 व 323 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है। उक्त मुकदमें में अदालत में पेश न होने पर अदालत ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किये थे। आज पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दिलशाद पुत्र अनीस अहमद निवासी जोहड वाली मस्जिद के पास खादरवाला को मुखबिर की सूचना पर पुराने आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।