मुजफ्फरनगर। कुख्यात विक्की त्यागी की मां पावटी खुर्द निवासी सुप्रभा त्यागी ने डीजी जेल को लिखे पत्र में कहा कि जेल अधीक्षक अंबेडकरनगर उनकी बहू मीनू त्यागी को रंजिशन परेशान कर रही है। आठ जून को पौत्र ने जेल में पहुंचकर मीनू से मुलाकात की तो उसने आपबीती सुनाई। जेल अधीक्षक पर हत्या कराने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। उधर, मीनू और उसके बेटे की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। मीनू ने मोबाइल पर बात करते हुए जेल में परेशान करने का आरोप लगाया।

मीनू त्यागी को मुजफ्फरनगर जेल से तीन माह पहले शिफ्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें मीनू त्यागी की उसके बेटे से बातचीत बताई जा रही है। जिसमें वह कह रही है कि उससे यहां जेल में काम कराया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है। उनसे पचास हजार रुपये मांगे जा रहे है। वह बीमार है, उन्हें दवाई भी नहीं दिलाई जा रही है। उपचार भी सही नहीं कराया जा रहा हैं।

वायरल ऑडियो में मीनू त्यागी अपनी जान को खतरा बताते हुए यहां तक कह रही है कि जिस तरह बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या करा दी गई, कहीं उनके साथ भी ऐसा ही न हो जाए। वह अपने बेटे से कहती है कि उन्हें फोन पर बात करने के लिए भी पूरा समय नहीं दिया जाता। अपने बेटे को उनकी बात रिकार्ड करने को भी कहती है।

उधर, मीनू त्यागी की सास सुप्रभा त्यागी ने डीजी जेल को पत्र लिखकर कहा है कि जेल अधीक्षक मीनू को परेशान कर रही हैं। मामले की जांच की मांग रखी गई। यह भी कहा गया कि मीने को तन्हाई बैरक में रखा जाए या किसी दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए। पर्याप्त इलाज उपलब्ध कराया जाए।