मुजफ्फरनगर। इंटरनेट मीडिया जहां पुलिस की बर्बरता और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है, वहीं अब मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना सर्किल के सीओ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सीओ शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं।
सीओ का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो दो तीन माह पुराना है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त वीडियो एक व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारियों को भी टैग किया है। वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
उधर इस संबंध में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम ने बताया कि 21 जून को वह एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे। उक्त वीडियो उसी शादी समारोह का है। वह किसी परिचित को वीडियो सेंड कर रहे थे, जो गलती से किसी ग्रुप में पोस्ट हो गया था।