मुज़फ्फरनगर. जिला महिला चिकित्सालय में आशाओं के द्वारा गरीब मरीजों की जा रही है अवैध उगाई. अल्ट्रासाउंड के नाम पर डॉक्टरों की मिलीभगत पर आशाएं कर रही है गरीब महिलाओं से अवैध उगाई. आशाओं का कहना बिना पैसे के लेनदेन के नहीं होता महिला जिला चिकित्सालय में कोई भी कार्य. गांव की पीड़ित महिलाएं आशाओं के चक्कर में आकर जिला महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा सह रही है उत्पीड़न. अल्ट्रासाउंड के नाम पर लगातार डॉक्टर एवं आशाएं कर रही हैं ग्रामीण महिलाओं से अवैध उगाई. वायरल वीडियो मैं साफ देख सकते हैं क्या कह रही है महिला जिला चिकित्सालय में आशाएं.