मुजफ्फरनगर। एक ई-रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर देशी अवैध शराब बेचने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर चला। इस वीडियो को मुजफ्फरनगर के एक गांव का होना बताकर वायरल किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने वीडियो का मुजफ्फरनगर से कोई संबंध न होना बताया है। दरअसल, एक ई-रिक्शा पर साइड व पीछे में दो बैनर लगाए हुए थे। बैनर पर इस शराब के फायदे लिखे गए थे। लाउड स्पीकर से संदेश प्रसारित कर ई-रिक्शा से शराब के बारे में प्रचार करना दर्शाया गया था। रिक्शा में एक चालक व एक अन्य युवक पीछे सीट पर बैठा था। चालक रितिक का कहना था कि वह शराब को आनलाइन व नगद दोनों तरह से बेचते हैं। बाजार रेट से पांच रुपये कम शराब बेची जा रही थी। कहा गया कि वह बिना ब्रांड वाली शराब गांवों में जाकर बेचते है। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश का कहना है कि यह सब एक भ्रामक वीडियो है। इसका मुजफ्फरनगर से कोई लेना देना नहीं है। मुजफ्फरनगर में देशी शराब प्लास्टिक पैक में नहीं केवल टेट्रा पैक में ही बेची जाती है।