मुजफ्फरनगर। ककरौली के एक स्कूल में छात्र की पिटाई से हालत बिगड़ने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो को गलत बताया और कहा कि छात्र बीमार था, उसकी पिटाई नहीं की गई थी।

सीओ भोपा देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र ककरौली के मां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेहड़ा सादात के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। आरोप था कि छात्र की विद्यालय में शिक्षक ने पिटाई की है। वीडियो में छात्र को गाड़ी में उपचार के लिए ले जाया जाना दिखाया गया था। सीओ ने कहा कि छात्र बीमार था और विद्यालय आने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। तब परिजनों ने छात्र का उपचार कराया। वर्तमान में छात्र की हालत ठीक है, वह अपने घर पर मौजूद है।

सीओ के अनुसार, छात्र के परिजनों का कहना है कि छात्र की तबीयत पूर्व से ही खराब चल रही थी। सीओ ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिथ्या तथ्य प्रस्तुत करके समाज में भ्रामक स्थित उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है, पुलिस जांच कर रही है।