शामली. विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर के मौहल्ला पंसारियान, नई बस्ती व सरवरपीर कालोनी में छोपमारी करते हुए करीब आधा दर्जस से अधिक लोगों के घरो में बिजली चोरी पकड़ ली। टीम ने विद्युत कनेक्शन काटते हुए केबल को जब्त कर लिया है। विद्युत विभाग का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी।

गुरूवार को विजिलेंस टीम के प्रभारी ललित गिरी के नेतृत्व में अवर अभियंता सौरभ कुमार, जेई अनिल पटेल ने शहर के मौहल्ला पंसारियान, नई बस्ती, सरवरपीर कालोनी में दर्जनों घरों में छापेमारी करते हुए विद्युत चोरी किए जाने की शिकायत की जांच की। जहां पर टीम ने मोहसीन, रोशनी, राशन, युनुस को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। उक्त लोगों द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।

टीम ने विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की वीडियोंग्राफी करते हुए केबल को जब्त कर लिया। विद्युत विभाग इस कार्यवाही से बिजली चोरी करने वाले लोगों में अफरा तफरी का माहौल मचा रहा। अवर अभियंता सौरभ कुमार ने साफ शब्दों में हिदायत दी है कि विद्युत चोरी न करके सरकार की योजनाओं का लाभ ले। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मौके पर विद्युत विभाग द्वारा समय समय पर लगाये जाने वाले कैम्पों की भी नागरिकों को जानकारी दी।