खतौली। ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर धमकी देने वाले ग्रामीण के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन धरने शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की।
मंगलवार को गांव वाजिदपुर खुर्द में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उदयवीर सिंह को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी थी।
इससे ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया। ग्राम विकास अधिकारी उदयवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि जब तक धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह धरना जारी रखेंगे। ब्लाॅक संबंधित कोई कार्य नहीं करेंगे। धरने पर बीडीओ विशाखा सिंह को सीडीओ के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संरक्षक रविंद्र नागर, हरीशचंद्र, अवधेश पुंडीर, अनुरोध सिंह, प्रवीण त्यागी, संदीप कुमार, धर्मदत्त, रामकुमार और नितिन मौजूद रहे।