मुजफ्फरनगर। जिले में गांव महोत्सव 31 मार्च से दो अप्रैल तक एसडी इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी जाएगी। ग्राम प्रधान, आशा वर्कर्स, कोरोना योद्धा, महिला सशक्तिकरण, प्रगतिशील किसानों और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।

रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसडी इंटर कॉलेज के मैदान पर होने जा रहे महोत्सव का उद्घाटन
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान करेंगे। विशिष्ट अतिथि कौशल विकास
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे। बजाज प्लेटिना, हुंडई और एसबीआई के
सहयोग से होने जा रहे महोत्सव में कृषि विशेषज्ञ किसानों को खेती के आधुनिक
तौर-तरीकों से अवगत कराएंगे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहले आओ पहले
पाओ के आधार पर उपचार किया जाएगा। बेटी ही बचाएगी विषय पर जागरुकता
कार्यक्रम होंगे।

महिला कबड्डी, कुश्ती और योग का जादू
ग्रामीण महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महिला कबड्डी, कुश्ती के मुकाबले होंगे। स्कूली बच्चे योग का प्रदर्शन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

कौशल्य विकास प्रशिक्षण योजना की दी जाएगी जानकारी
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत 18 से 35 आयु वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं को लेदर, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटी आदि विभिन्न सेक्टरों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उन्नति योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके मनरेगा
श्रमिकों को भी इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित एवं सेवायोजित किया जाएगा।
तीन माह की प्रशिक्षण अवधि में उन्हें प्रतिदिन मनरेगा रोजगार के भुगतान की
दर से हर 15 दिन पर भुगतान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, कौशल विकास मिशन कार्यालय या 0522-4944200 पर
संपर्क कर सकते है।

महोत्सव में यह है हमारी सहयोगी
ग्रामीण मेले में हमारे सहयोगी टाइटल पार्टनर एप्पी फिज, पावर्ड बाई पार्टनर बजाज
प्लेटिना 110 एबीएस, हुंडई, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, एटूजेएड ऑटो व्हील्स महिंद्रा, राधा गोविंद ऑटो मोबाइल्स, बेदी ट्रैक्टर्स, बुकमैन इंडिया, डेल्टा फार्म सर्विसेज, गर्ग ट्रैक्टर, वेद प्रोडक्सटस, सागा
इंडिया, बांकुरा एग्रीक्लचर इंप्लीमेंट, एटूजेड बजाज प्रमुख सहयोगी है। एटूजेड बजाज की ओर से महोत्सव में बुकिंग कराने पर विशेष छूट और उपहार भी
दिए जाएंगे।

महोत्सव में हर घंटे लकी ड्रॉ
गांव महोत्सव में हर घंटे लकी ड्रॉ होगा। महोत्सव में पहुंचकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रत्येक घंटे पंजीकरण कराने वाले लोगों का लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।