मुज़फ्फरनगर : ग्राम प्रहरियों की एक बैठक देहात ग्राम प्रहरी शरीफ अहमद के आवास पर धर्मपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा, पुलिस जवानों जैसी वर्दी दिए जाने व सुरक्षा सम्बन्धी कार्य लिए जाने की मांग करते हुए 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ग्राम प्रहरियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष इस्लाम मलिक ने कहा कि ग्राम प्रहरी सरकार की आंख-कान हैं और कानून-व्यवस्था की पहली जिम्मेदारी उनकी है। पुलिस प्रशासन को जमीनी हकीकत से अवगत कराने, प्रत्येक घटना की जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं।
ग्राम प्रहरियों ने शासन से मांग की कि उन्हें चतुर्थ श्रेणी में राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए,उनकी अंग्रेजों के जमाने की वर्दी के स्थान पर पुलिस की वर्दी दी जाये। हमें पुलिस रेगुलेशन एक्ट में ग्राम पुलिस कहा जाये और हमसे केवल सुरक्षा सम्बन्धी ही कार्य लिया जाये।
ग्राम प्रहरी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तैयार किया गया। यह ज्ञापन ग्राम प्रहरियों द्वारा 30 दिसम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष इस्लाम मलिक,अय्यूब अली,राधेश्याम,सचिन कुमार,मौ.शरीफ,रमेशचंद आदि अनेक ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।