मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर ग्राम प्रधान के पुत्र की जमकर पिटाई कर दी गई। उधर, अन्य स्थानों पर हुई संघर्ष की घटनाओं में भी कईं लोगों के घायल होने का समाचार है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर में नाला सफाई के दौरान कुछ लोगों ने प्रधान पुत्र से मारपीट कर दी। सोहंजनी तगान की प्रधान धर्मवीरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पुत्र प्रभात तोमर के साथ गांव में नाले की सफाई करवा रही थीं।

इसी दौरान ग्राम पंचायत की जमीन से अवैध कूड़ी हटवाने पर गांव के ही श्रवण त्यागी, शुभम, अनिल तथा अजय ने उनके पुत्र के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके मारपीट की। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गुनियाजुड्डी गांव निवासी सीमा पत्नी बाबी ने दी तहरीर में बताया कि बिरालसी निवासी दीपक, आशु व संदीप करीब 10 अज्ञात साथियों के साथ पीड़िता के घर आकर पति बाबी से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे, तमंचे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पर पीड़िता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि तीन नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।