मुजफ्फरनगर। जनपद की तहसील खतौली में आज संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुन रहे जिलाधिकारी के समक्ष एक शख्स द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने से हडकंप मच गया। शख्स के खुद पर डीजल डालकर आग लगाने के प्रयास से वहां खलबली मच गई।

बताया जा रहा है कि अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीण परेशान था। डीएम ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रतन सिंह ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के समक्ष शिकायत में कहा, कि लगभग चार वर्ष से वह अपनी एक बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। कुरेबंदी के लिए गुहार लगा चुका है, लेकिन अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वह शिकायत सुना ही रहा था, कि तभी अपने थैले से बोतल निकालकर अपने ऊपर डीजल डाल लिया। यह देख संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने उसे काबू किया और बाहर ले गए।

पीड़ित ने आरोप लगाया, कि उसकी भूमि को अधिकारी जान बूझकर कब्जामुक्त नहीं करा रहे हैं। उसकी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। डीएम ने तत्काल अधिकारियों को उसकी शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।