मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर कस्बे में बैंक से रुपये निकालने के बाद बाजार में चप्पल खरीद रहे एक व्यक्ति का थैला काटकर तीन महिलाओं ने 98 हजार रूपए चोरी कर लिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव खेड़ी सराय निवासी युसुफ पड़ाव चौक स्थित जिला सहकारी बैंक से 98 हजार रुपये निकालने के बाद मुख्य बाजार में एक दुकान पर चप्पल खरीद रहा था। इस दौरान तीन महिलाएं यहां पर पहुंची तथा पीड़ित के बराबर में बैठ गईं। महिलाएं पीड़ित का थैला काटकर उसमें रखे 98 हजार निकालकर फरार हो गईं।
पीड़ित ने जब चप्पल रखने के लिए थैला खोला तो उसमें रुपये नहीं थे। पुलिस पीड़ित से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित महिलाएं जल्द ही पकड़ी जाएंगी।
सीसीटीवी फुटेज में चोर महिलाएं बैंक से ही पीड़ित व्यक्ति का पीछा करते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व भी ठग महिलाओं ने एक सराफ की दुकान पर असली जेवरात को नकली से बदल दिया था। एक चोर महिला ने कपड़े की दुकान से चोरी की थी, जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी।
नवरात्र व रमजान होने के चलते जगह-जगह पुलिसकर्मियों की डयूटी लगी हुई है। इतना ही नही दिन में दो से तीन बार एंटी रोमियो टीम व इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रतिदिन गश्त कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कस्बे में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।