मुजफ्फरनगर। शेरनगर के बिजलीघर पर ग्रामीणों और किसानों ने विद्युत आपूर्ति बाधित किए जाने के विरोध में धरना दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने लोगों को आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दिया।
नई मंडी क्षेत्र के शेरनगर बिजलीघर पर ग्रामीणों ने जेई विजेंद्र सिंह पर मनमानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरना दिया। मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों का समर्थन किया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया।
गांव बिलासपुर के प्रधान आसिफ चौधरी, शेर नगर के प्रधान इकराम अंसारी मौजूद रहे। मजदूर किसान यूनियन से राष्ट्रीय संगठन मंत्री महबूब अंसारी, जिला मंत्री इस्तकार अंसारी, ग्राम अध्यक्ष इनाम चौधरी आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों के बीच पहुंचे एसडीओ साहब सिंह ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जांच होगी। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।