मुज़फ्फरनगर। सात जून को पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने 11 जून को युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही आकाश कुमार के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। करीब एक माह गुजर जाने के बावजूद पुलिस युवक व युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मंगलवार को युवती के परिजन व दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने व आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया और थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।
पुलिस ने ग्रामीणों को जल्द ही युवक व युवती का सुराग लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण लौट गए। इस दौरान सुशील कुमार, अल्पना देवी, सुंदरी, गुड्डी, रामरती, इंद्र पाल, आदेश, सोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।