मुजफ्फरनगर। दंपती हत्याकांड के नामजद मुख्य आरोपी विनीत गांव जोहरा में अपने घर पर वारदात की रात आठ बजे तक बड़े इत्मीनान के साथ ठहरा था। पुलिस ने उस ई-रिक्शा चालक को भी हिरासत में लिया है, जिसमें बैठे दंपती को खींचकर मौत के घाट उतारा गया था।

जानसठ कोतवाली के गांव खलवाड़ा में मेहलकी मार्ग पर मंगलवार को मंसूरपुर के गांव जोहरा के रहने वाले हरपाल और उसकी पत्नी कौशल की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। दंपती मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश होकर खलवाड़ा लौट रहे थे। मृतक कौशल के भतीजे खलवाड़ा निवासी सुबोध ने गांव जोहरा के रहने वाले विनीत सहित कई अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुख्य आरोपी विनीत अपने साथियों के साथ सनसनीखेज वारदात करने के बाद सीधे अपने गांव जोहरा में घर पहुंचा। पुलिस के द्वारा परिवार की महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो, इस बात का खुलासा हुआ। आरोपी विनीत वारदात के बाद मंगलवार रात आठ बजे तक अपने घर पर ही रहा, इसके बाद घर से फरार हुआ।

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि विनीत ने उनसे हत्या करने के बारे में कुछ नहीं बताया था। घर पर पुलिस पहुंची तो, वारदात का पता लगा। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि दंपती की हत्या करने में बाइक पर विनीत के साथ उसके दो अन्य सभी और भी थे।

पुलिस की चार टीम दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनीत व उसके अज्ञात साथियों को पकड़ने के लिए जुटी है। आशंका है कि वारदात में मंसूरपुर क्षेत्र के एक बड़े अपराधी बदमाश का भी हाथ है। पुलिस उस बदमाश को रंगदारी देकर दंपती की हत्या कराने की भी आशंका जताई रही है, लेकिन पुलिस अभी तक उस बदमाश नाम नहीं उजागर कर रही है।

जानसठ में हरपाल दंपती हत्याकांड में मुख्य आरोपित भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गांव के ही एक शातिर बदमाश को बागपत से जमानत पर छुड़ाकर लाया था। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को दबोचकर हत्याकांड में तीन बदमाशों के होने की पुष्टि की है। हरपाल दंपती हत्याकांड में मुख्य आरोपित विनीत अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गांव के ही एक बदमाश को जमानत पर छुड़ाकर लाया था। बागपत जेल में बंद शातिर पर हत्या, लूट समेत करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह भट्ठे के मुनीम की हत्या में बागपत की जेल में गया था। पुलिस ने गुरुवार को उस ई-रिक्शा वाले को भी दबोच लिया जिसमें बैठकर हरपाल दंपती अपने घर की ओर रवाना हुए थे।

ई-रिक्शा चालक ने बताया कि तीन बदमाशों ने उन दोनों को ई-रिक्शा से उतार कर उसे वहां से भगा दिया था। उसके बाद वह डर के चलते घर से नहीं निकल पाया था। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है जो सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपाची बाइक सवार बदमाशों से बात कर रहा है। हत्यारोपित विनीत की ससुराल कस्बे के एक मोहल्ले में होने के कारण पुलिस तीसरे बदमाश को जानसठ का मानकर चल रही है जो साइकिल पर आकर दोनों अपाची सवार बदमाशों से काफी देर तक बात करता रहा। हालांकि पुलिस अभी तक हत्यारोपितों तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन काफी हद तक सभी की पहचान कर ली गई है। इंस्पेक्टर बीआर वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरपाल दंपती पर हत्यारोपितों ने कई वार किए थे। पीएम रिपोर्ट में हरपाल के सीने पर करीब पांच वार मिले हैं, जबकि कौशल की गर्दन रेतने के बाद भी कई वार उसके पीठ व सीने पर किए गए थे। हत्यारोपित तब तक वार करते गए जब तक दोनों के मरने की पुष्टि नहीं हो गई थी। हालांकि पहले पुलिस हरपाल को गोली लगने की बात कह रही थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में दोनों में से किसी को भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। केवल चाकू से वार कर उनकी हत्या की गई है।