नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आसानी से हराते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेहमान विंडीज टीम 176 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। वीरेंदर सहवाग ने भी जीत के बाद अपनी बात कही।

(वह तो आसान था। भारत अपने स्टाइल में जीत गया। चहल और सुंदर का शानदार स्पेल, बल्ले से शीर्ष पर रोहित की शानदार शुरुआत और सूर्या और हूडा ने आसानी से काम पूरा किया। टीम इंडिया के लिए 1000वां वनडे मुबारक)

(भारत आराम से जीता है, भारत ने सभी विभागों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है .. कप्तान और बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को पूर्ण अंक.. पोलार्ड के खराब फील्ड प्लेसमेंट और सबसे खराब प्रदर्शन ने भारत को एक शानदार जीत दिलाई)

(अंततः भारत ने इस साल का पहला मैच जीत लिया)

(स्मार्ट और कूल कप्तान रोहित शर्मा की फिफ्टी और भारत की जीत)

(भारत के पास इस समय बल्लेबाज हैं उनमें रोहित शर्मा सबसे खतरनाक हैं)

(अगले साल वर्ल्ड कप में हूडा और सूर्यकुमार यादव को हमारे मध्यक्रम बल्लेबाज होने चाहिए, दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और पारी को संभालने की शानदार क्षमता भी है)