प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा हाल ही में जिला पंचायत सदस्य का संघर्षपूर्ण चुनाव जीते डॉ0 वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद डॉ0 वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के निवास पर पहुंचकर उन्हे धन्यवाद दिया ओर मिठाई खिलाई। वीरपाल निर्वाल को प्रत्याशी घोषित करने पर मंत्री कपिल देव सहित भाजपा के बडे नेताओं ने उन्हे शुभकामनाएं दी है। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए फेसबुक पर लिखा ‘वरिष्ठ भाजपा नेता हमारे साथी वीरपाल निर्वाल जी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बनाये पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।’