मुजफ्फरनगर। किसान राजधानी कहे जाने वाले जनपद की नगर पंचायत सिसौली में भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं ने बुरी तरह नकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी छठे स्थान पर पहुंच गई है।
सिसौली नगर पंचायत में अब तक 2 चक्र की गिनती पूरी हुई है जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी सुभाषिनी जो पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र छतरी की पत्नी है 1348 मत लेकर पहले स्थान पर है। भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे नितिन बालियान की पत्नी आरती बालियान 1336 लेकर दूसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी नीरज देवी 834 लेकर चौथे स्थान पर है जबकि और चेयरमैन यशपाल की पत्नी नीरू देवी 943 मत लेकर तीसरे स्थान पर है।
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा नेता योगेश बालियान की पत्नी मोनिका 275 मत लेकर पांचवें जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ममता देवी 272 मत लेकर छठे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि सिसौली में इन्हीं 6 प्रत्याशी के बीच मुख्य मुकाबला था जिनमें भारतीय जनता पार्टी आखिरी स्थान पर मतगणना के अब तक के परिणामों के अनुसार दिखाई दे रही है।