कानपुर: उत्तर प्रदेश में सोमवार को पांच विधान परिषद सीटों के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया है. कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र का भी मतदान शुरू हो गया है. जिसमें शिक्षक खंड और स्नातक खंड के एमएलसी के लिए लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में स्नातक और शिक्षक खंड को मिलाकर कुल 19 प्रत्याशी मैदान मैं है. जिसके लिए 2,27,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा.

स्नातक सीट के लिए 10 उम्मीदवार है जबकि शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वही सुबह 8:00 बजे से लोगों का मतदान के लिए जोश देखने को मिला. सुबह से ही लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों में पहुंचने लगी. इस दौरान खास यह रहा कि एक व्यक्ति करीब 2000 किलोमीटर दूर बेंगलुरु से सिर्फ अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए कानपुर पहुंचा और उसने मतदान किया.

मतदान करने पहुंचे अमित ने बताया कि वह 18 सालों से बेंगलुरु में रह रहे हैं. वहीं स्नातक और शिक्षक खंड चुनाव के लिए वह मतदान करने के लिए कानपुर पहुंचे हैं. क्योंकि हर मतदाता को अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कोई भी चुनाव हो उसमें मतदान जरूर करना चाहिए. उन्होंने लोगों से भी यही अपील करते हैं कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

वह हर चुनाव में बेंगलुरु से कानपुर मतदान करने जरूर आते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से स्नातक एमएलसी सीट पर चुनावी ताल ठोक रहे निवर्तमान एमएलसी अरुण पाठक ने भी अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर अपने मतदान का प्रयोग किया. वहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार वह दिखा रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे.