नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी में कपड़ा व्यापारी के घर डकैती में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुछ माह पूर्व अज्ञात बदमाशों ने गांधी कालोनी में कपडा व्यापारी सुभाष गुलाटी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। घटना में वांछित चल रहे बदमाश अनुज धनगर निवासी कम्बल वाली गाली, लद्वावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुशील सैनी ने बताया गिरफ्तार आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना में रैकी की थी।