मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। खादर क्षेत्र में अभी तक सोलानी नदी का पानी मुख्य रास्तों पर भरा हुआ है। जलभराव के कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। पानी और बढ़ने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत हो गई।
गांव रामनगर, रजकल्ला पुर, रतन पुरी, शेरपुर नगला, चमारावाला, सुहेली, अलमा वाला, बनारसी वाला, भदौला, अलमावाला गांवों के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। बृहस्पतिवार को भी सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ा रहा। पानी नदी से बाहर निकलकर गांव रामनगर, रजकल्ला पुर, शेरपुर नगला आदि गांवों के रास्तों पर आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया। पानी और बढ़ने की आशंका को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण राजू प्रजापति, डॉ. गुलशन कुमार, यादराम, साधुराम का कहना है कि पानी और बढ़ गया तो परेशानी बढ़ जाएगी।