मुजफ्फरनगर। नवल्टी चौक के समीप दुकानों के बाहर पानी भर गया। पानी दुकानों के अंदर घुसने को तैयार है, लेकिन नगर पालिका अभी तक यह पता नहीं लगा पायी है कि यह पानी कहां से आ रहा है। उधर पानी भरने के कारण दुकानदार काफी परेशान है। दुकानों के बार पानी कहां से हा रहा है इसकी नगर पालिका ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर दुकानदारों ने भी नाले पर बुरी तरह से अतिक्रमण किया हुआ है।
सोमवार को नवल्टी चौक पर स्थित कुछ दुकानों के सामने अचानक जल भराव हो गया। कुछ समय पूर्व यहां पर टाईल्स आदि का निर्माण कार्य हुआ है। वहीं यहां से गुजर रहे शहर के बडे नाले पर कुछ दुकानदारों के द्वारा पडे स्तर पर अतिक्रमण भी किया हुआ है। जिस कारण नगर पालिका को यह समझ में नहीं आ रहा है कि पानी कहां से लिकेज हो रहा है। दुकानों के बाहर भरे पानी से दुकानदार काफी परेशान है। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। पालिका की टीम पता लगा रही है कि पानी कहां से आ रहा है।
“नवल्टी चौक के समीप स्थित दुकानों के बाहर कहां से पानी आ रहा है इसका पता लगाया जा रहा है। यहां से पानी की कई लाइन जा रही है। सीवर लाइन और नाला भी जा रहा है। उक्त स्थान की खुदाई कराने के बाद ही सहीं जानकारी दी जा सकती है।”