मुजफ्फरनगर। शनिवार को दिनभर हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। सुबह रिमझिम और दोपहर बाद तेज बारिश हुई। दोपहर में बारिश के साथ ठंडी हवा भी ली। बारिश के कारण पावर कारपोरेशन को काफी नुकसान हुआ है। हाईटेंशन लाइनों में ब्रेकडाउन होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कई बिजलीघरों से सप्लाई प्रभावित रही है।

शुक्रवार को भीषण गर्मी और उसम होने के कारण देर रात्रि मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया। शुक्रवार की देर रात्रि आकाश में काले बादल छा गए और हवा चलने लगी। इस दौरान लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शनिवार की सुबह को रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दोपहर तक रिमझिम बारिश होती रही। करीब एक घंटे के लिए बारिश रूकी। दोपहर बाद काफी तेज बारिश हुई और ठंडा हवा भी चली। हवा के कारण हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालिया टूटकर गिर गई। जिस कारण लाइनों में ब्रेक डाउन हो गया। जिस कारण शहरी क्षेत्र के रुड़की रोड, शामली रोड, महावीर चौक, मिमलाना रोड, पचेंडा रोड, जासनसठ रोड, टीपी नगर, सुजडू, नुमाईश कैम्प, रोहाना, बधाई कला आदि बिजलीघरों को सप्लाई नहीं मिल पायी। इन बिजलीघरों में शाम तक सप्लाई प्रभावित रही।

मुजफ्फरनगर। शनिवार सुबह बारिश होने के कारण नगर पालिका की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। शहरी क्षेत्र के कई डलावघरों से सुबह कूड़ा नहीं उठ पाया। वहीं गली मोहल्लों से भी कूडा नहीं उठ पाया है। दोपहर में कुछ समय के लिए बारिश रुकने पर शहर के मुख्य डलावघरों से कूड़ा उठा है। बारिश के कारण फिर से एटूजेड प्लांट में बारिश भर गया है। एटूजेड प्लांट काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण शहरी क्षेत्र के कूडे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन करीब 170 टन से अधिक कूड़ा निकल रहा है, जो प्लांट पर पहुंच रहा है। कूड़े का निस्तारण न होने के कारण यहां पर फिर से कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।