सहारनपुर जनपद के देवबंद में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर गुरुवार को साखन नहर के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार इंटरमीडिएट के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

तलहेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अंबोली निवासी नितिन (22 वर्ष) पुत्र सतीश और आशीष नौटियाल (20 वर्ष) पुत्र नरेंद्र बाइक से देवबंद में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव साखन नहर के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने हुए थे। जिसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ रजनीश उपाध्याय और कोतवाल योगेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, दो छात्रों की मौत की जानकारी जब उनके गांव अंबोली पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। 

सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक छात्रों के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हादसा बाइक के अनियंत्रित होने से हुआ। दोनों छात्र बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे। यदि वह हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

अंबोली निवासी इंटरमीडिएट के छात्र नितिन और आशीष के परिजनों को यह आभास नहीं था कि अहोई अष्टमी के पर्व पर उनके घरों के चिराग बुझ जाएंगे। दोनों छात्रों की माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखा था। दोनों ही छात्रों के घरों में उनकी मौत से कोहराम मचा हुआ है।

स्टेट हाईवे पर गुरुवार को हुए हादसे के दौरान एक युवक गंभीर अवस्था में घटनास्थल पर पड़ा तड़पता रहा। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल की। करीब एक घंटे तक भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसको लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना था कि यदि समय रहते घायल युवक को उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।