मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में शुगर मिल में गन्ना डालने आ रहे किसान की बुग्गी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उमरपुर लिसोड़ा निवासी उमेद 28 वर्ष गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे गन्ने की बुग्गी लेकर शुगर मिल के लिए आ रहा था, जब वह जानसठ रोड पर पीर के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर के कारण हुई तेज आवाज सुनकर वहां पर घूम रहे राहगीर मौके पर पहुंचे।
उन्होंने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसान को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक किसान के चाचा के बेटे शमशाद ने बताया कि मृतक शादीशुदा था, उसके पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी है। पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।