मुजफ्फरनगर. पश्चिमी यूपी की 19 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम रही लेकिन कुछ बुथों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है। मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जिले के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित वोट डाला। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की बात कही है।

मुजफ्फरनगर जिले में छह विधानसभा सीटों के मतदान चल रहा है। शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। यहां छह विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 8.03% मतदान हुआ। बता दें कि आज सुबह से ही पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में मतदान प्रभावित हो रहा है। अब तक मीरापुर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हुआ। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत परिवार सहित वोट डालने पहुंचे।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शहर के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में 11 बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों। नोटा नहीं, चुनाव में वोट करें,

इसके बाद वह 11 बजे अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत दोपहर दो बजे मतदान करने पहुंचेंगे। नरेश टिकैत ने भी अपने ट्विटर से लोगों से नोटा का बटन न दबाने की और किसान के मुद्दों पर चोट कर वोट करने की अपील की है।

मुजफ्फरनगर में सुरक्षित सीट पुरकाजी के अलावा मुजफ्फरनगर सदर, बुढ़ाना, चरथावल, खतौली, मीरापुर के लिए 20 लाख 20 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। साल 2012 में मतदान का प्रतिशत 59.17, जबकि 2017 में 67.16 और लोकसभा चुनाव 2019 में 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले में इस बार कुल मतदान केंद्र 862 और मतदेय स्थल 2251 है।

सुबह 11 बजे तक मत प्रतिशत

बुढ़ाना 25%
चरथावल 13%
पुरकाजी 24 %
सदर 16.1%
खतौली 26%
मीरापुर 25.8%
कुल 22.5%