मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और पल-पल की खबर जानने के लिए बेसब्र भी हैं. 6 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा की शादी होने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से जुड़े रस्म-रिवाज आज यानी 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. अपनी शादी से ठीक पहले एक सिद्धार्थ ने अपनी होने वाली दुल्हनिया की एक ऐसी आदत के बारे में बताया है, जो उन्हें पसंद नहीं है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा जैसलमेर पहुंच गई हैं. वीना बॉलीवुड के कई सेलेब्स के हाथों में मेहंदी रचा चुकी हैं. वह सेलिब्रिटी दुल्हनों की पहली पसंद हैं. यही नहीं, कई राजघरानों और बिजनेस फैमिलीज में भी वह बतौर मेंहदी आर्टिस्ट शामिल हो चुकी हैं. वहीं सिद्धार्थ-कियारा के घरवाले और कुछ खास मेहमान 3 फरवरी से पहुंचने लगे हैं. कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किया है. शादी में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए बढ़िया खाना और डेजर्ट सफारी टूर की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं गिफ्ट के तौर पर एक स्पा वाउचर भी देने की जानकारी मिली है.

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया है कि उन्हें कियारा आडवाणी की ये बात नापसंद हैं कि वह अपनी फिल्मों में रोती हैं. उसके सभी किरदार ऐसे हैं, वह हर फिल्म में रो रही हैं. हमेशा रोना, हमेशा आंखों में आंसू’.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन को सिद्धार्थ-कियारा की शादी में सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. कपल की शादी में संगीत भी धमाकेदार होने वाला है. फैमिली और फ्रेंड्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है. ‘काला चश्मा’, ‘बिजली’, ‘डिस्को दीवाने’ जैसे ऑलटाइम हिट गानों पर थिरकते नजर आएंगे.