मुज़फ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने भी इस मामले में जांच के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और उनके बेटे चरण सिंह को पूरे मामले में क्लीन चिट देते हुए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कहा कि यह तहसील सदर के किनौनी गांव का मामला है, वहां 3 बीघा जमीन 4 खातेदारों के नाम दर्ज है, उसमें ही यह महिला खातेदार है, उस जमीन में कहीं भी चौधरी नरेश टिकैत या राकेश टिकैत का नाम नहीं है।

एडीएम ने बताया कि वह जमीन एक्वायर हुई है 1500 स्क्वायर मीटर, उसमें सह खातेदारों में बंटवारे का विवाद चल रहा है, जो कमिश्नर महोदय के यहां विचाराधीन है, मुआवजे के लिए फाइल गई हुई है। उसमें डीएफसीसी काम करवा रहा है, उसमें टिकैत परिवार का कोई रोल नहीं है, महिला का आरोप निराधार है।