मुंबई। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार टेंशन देने वाला है। कोरोना के खतरनाक वेर‍िएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फ‍िर अपना रूप बदला है। अब ओम‍िक्रॉन का नया सब वेर‍िएंट BA.2.75 सामने आया है। यह तेजी से कोरोना इन्फेक्शन फैलाने वाला वायरस है। इस वेरिएंट्स ने शरीर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्‍सीन लेने के बाद बनी एंटीबॉडी को भी चकमा दे दिया। शरीर की कोशिकाओं में ये इस कदर म‍िल जाता है क‍ि इनकी पहचान आसानी से नहीं हो पाती है।

दरअसल कोरोना वायरस के वेरिएंट्स पर निगाह रखने वाली केंद्र सरकार की संस्था INSACOG के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया है कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के ‌BA.5 वेरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से संक्रामक हैं। कोरोना के मामलों में देश में हाल में आई तेजी के पीछे भी ये वेरिएंट हो सकते हैं।

ओमीक्रोन के इस सब-वेरिएंट के चलते देश में पिछले हफ्ते के भीतर एक लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। 7 दिनों का यह आंकड़ा पिछले चार महीनों में सबसे अध‍िक है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोविड के 1.11 लाख से ज्‍यादा नए मामले साामने आए। इस दौरान कम से कम 192 मौतें दर्ज हुईं। इनमें से 44 फीसदी मौतें केरल में हुईं।

देश में ओमिक्रॉन के तीन नए सब वेर‍िएंट BA.2.74, BA.2.75 और BA.2.76 बीते द‍िनों सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के तीन नए रूपों को देश में वैज्ञानिकों ने BA.2 के वेरिएंट के रूप में महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में पाया है। जानकारों का कहना है कि यही BA.2 वेरिएंट देश में जनवरी में तीसरी लहर की वजह बना। अमेरिका, कनाडा और जापान में भी तेजी से ये कोरोना फैला रहे हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है, जब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि जून में यह वेरिएंट किसी मरीज को एक से ज्यादा बार क्यों बीमार कर रहा है, तभी हमें इसके बदले रूप का पता चला। इनमें से BA.2.75 वेरिएंट 80 बार से ज्यादा रूप चुका है। वैज्ञानिकों को सबसे ज्यादा चिंता इसी वेरिएंट से है, जो कोरोना से बचाव की शरीर में बनी एंटीबॉडी को चकमा दे सकता है।