नई दिल्ली। मंगलवार को पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब WhatsApp पूरे 2 घंटे तक बंद रहा था, इस दौरान यूजर्स को काफी समस्या हुई और वो ना ही मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही वीडियो कॉल कर पा रहे थे. इस दौरान उन्हें काफी समस्या पेश आई. हालांकि दो घंटे बाद सुविधा फिर से शुरू कर दी गई थी लेकिन यूजर्स अब तक नहीं जान पाए हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों था. अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या था.
आपको बता दें कि कंपनी के स्पोक्सपर्सन की तरफ से आए बयान में ये जानकारी दी गई है WhatsApp के स्लो होने के पीछे की वजह टेक्निकल एरर है और इसी वजह से घंटों तक WhatsApp काम नहीं कर पाया. इस दौरान दुनियाभर में मौजूद यूजर्स को काफी असुविधा हुई. कंपनी ने WhatsApp डाउन होने की वजह के बारे में विस्तार से कोई भी जानकारी नहीं दी है और ना ही ये बताया है कि आखिर ये टेक्निकल एरर आखिर था क्या.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है, इससे पहले 6 साल पहले अक्टूबर महीने में भी मिलियन्स की संख्या में यूजर्स ने ऐसी ही दिक्कत झेली थी और उस समय कंपनी ने इसे DNS (डोमेन नेम सिस्टम) में आई हुई खराबी बताया था जिसकी वजह से WhatsApp पूरी तरह से डाउन हो गया था. खैर अब इस दिक्कत को सुलझा लिया गया है और यूजर्स ये उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी दिक्कत उन्हें फिर ना झेलनी पड़े. आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारे यूजर्स इसे हैकिंग से जोड़कर देख रहे थे क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा कुछ एक्सपीरियंस नहीं किया है. ऐसे में लोगों को शक हो रहा था कि कहीं उनका WhatsApp हैक तो नहीं हो गया है.