मुजफ्फरनगर. कस्बे के कांधला रोड पर महावीर तिराहे के पास चिकान शॉप व फास्ट फूड की दुकान में रखे गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर बैठे ग्राहक व राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार सिलेंडर को सड़क पर फेंका गया और आग पर बमुश्किल काबू पाया।

कस्बे के महावीर तिराहे के पास न्यू फूड मूड नाम से चिकन शॉप व फास्ट फूड की दुकान है। दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से दुकान के अंदर बैठे ग्राहक व सड़क पर जा रहे राहगीरों में अफरा- तफरी मच गई। दुकान में काम करने वाले एक युवक ने किसी प्रकार आग लगे हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों में भी अफरा-तफरी मच गई। दुकान पर काम करने वाले मजदूरों व पड़ोसी दुकानदारों ने सिलेंडर पर रेत, बोरी व पानी आदि डालकर बमुश्किल आग बुझाई।