मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने आज शौरम पहुंचकर उन लोगां के परिवारों से मुलाकात की जिनके साथ सोमवार को भाजपा समर्थकों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है।
आज शौरम की ऐतिहासिक चौपाल में किसानों को संबोधित करने के बाद चौ0 अजित सिंह गांव में उन लोगों से मिलने गए जिनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने मारपीट व तोडफोड की आलोचना की। इस दौरान चौधरी अजित सिंह के सामने एक महिला काफी भावुक होकर रोने लगी। इसके बाद जो हुआ उसके लिए नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
जब चौधरी अजीत सिंह के सामने फूट-फूटकर रोई शौरम की यह महिला, देखें फिर क्या हुआ…@jayantrld @RLDparty #Muzaffarnagar #मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/R4ot0dN5AK
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) February 23, 2021