नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. इस बीच भारत के एक खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट बुरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं.
जिस बल्लेबाज का जिक्र हो रहा है, वह भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव हैं. मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया. उसके बाद से कप्तान रोहित ने उन्हें बाकी तीन मैचों में मौका ही नहीं दिया. वह नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहे और उन्होंने महज 8 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को नजरअंदाज किया, ऐसा कहना ठीक नहीं होगा. दरअसल, सूर्यकुमार यादव के फैंस सोशल मीडिया पर उनके बारे में काफी बातें कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि सूर्यकुमार को अहमदाबाद टेस्ट मैच में मौका देना चाहिए था. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को उन पर तरजीह दी. श्रेयस नागपुर टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अभी तक 69 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह एक टेस्ट, 20 वनडे और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 28.86 के औसत से कुल 433 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1675 रन बनाए हैं.