देश भर में छाई सचिन-सीमा की लव स्टोरी कये जुड़े रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इनकी लवस्टोरी में कई बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल लोगों में ये गुत्थी बनी हुई कि पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर सच में सचिन के प्यार में सीमा लांघ कर आई है या वो कोई आईएसआई एजेंट है।
कई लोग जहां सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की डिमांड कर रहे हैं, वहीं कई लोग खुलकर सीमा-सचिन के प्यार को समर्थन दे रहे हैं। सीमा हैदर की चर्चाओं का यह आलम है कि वो अब सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी है। रोजाना सोशल मीडिया में उनके और सचिन के कई वीडियो वायरल और ट्रेंड करते हैं। हाल ही में सीमा और सचिन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था।
इस वीडियो में सीमा और सचिन का इश्क फरमाते हुए नजर नहीं आ रहे थे बल्कि हुआ कुछ ऐसा कि सीमा ने पब्लिकली सचिन को तमाचा जड़ दिया। जी हां, आप इससे पहले कुछ और ही समझे आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?
जैसा कि आप सभी नहीं जानते हैं कि सीमा हैदर इन दिनों न सिर्फ मीडिया ट्रायल से गुजर रही हैं, बल्कि ATS भी सीमा के गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत पहुंचने को लेकर छानबीन कर रहे हैं। इन सबके के बीच एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत के बाद सीमा हैदर जब उठीं तो सचिन उन्हें खींचते और पकड़कर कुछ ऐसा करते दिखे जिसे तमाम लोग गंदी हरकत करार दे रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह इंटरव्यू छत पर हुआ था और चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा थी। ऐसे में सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि छत से नीचे उतरते हुए सीमा सचिन का हाथ हटाकर उन्हें पीछे से मारती नजर आती हैं। सचिन सीमा का ऐसा अंदाज देख वहां मौजूद लोग हूटिंग करते और मजे लेते दिखाई दे रहे हैं।