मुजफ्फरनगर।ं छपार थाना पुलिस ने गांव खोजा नंगला निवासी दिव्यांग के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया। दिव्यांग ने एसपी सिटी से मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई, जिस पर पेशकार ने फर्श पर बैठकर ही सुनवाई करते हुए उसे जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

छपार थाना क्षेत्र के गांव खोजा नगला निवासी दिव्यांग आबाद बुधवार को पुलिस ऑफिस पहुंचा और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी से मिलकर अपने खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने की शिकायत की। इस पर एसपी सिटी के कहने पर अपने पेशकार एसआई दीपक चौधरी ने जमीन पर बैठकर ही दिव्यांग की समस्या सुनी।

आबाद ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों पर उसके 3.50 लाख रुपये उधार हैं। आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व रुपये देने के बहाने अपने यहां बुलाया और मारपीट शुरू कर दी, जिस पर उसने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। इसके बाद दिव्यांग ने छपार थाना पुलिस को तहरीर दी, जिस पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हो गई। 

पीड़ित के अनुसार, अब आरोपियों ने फर्जी मेडिकल कराकर पुलिस से दिव्यांग के खिलाफ ही छेड़छाड़, दुष्कर्म व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़ित के अनुसार, उसके दोनों पैर नहीं हैं, ऐसे में वह कैसे छेड़छाड़, दुष्कर्म व कातिलाना हमला कर सकता है। पीड़ित ने एसपी सिटी से मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी सिटी ने उसे जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर भेज दिया।