
यूपी। प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो युवती ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रेमी के साथ शादी कराने की गुहार लगाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमी युवक को कोतवाली बुला लिया। दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी दे दी। जिसके बाद शनिवार को प्रेमी जोड़े ने आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेते हुए जिंदगी भर साथ निभाने के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।
ये मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। किसान की बालिग बेटी का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव निवासी युवक के साथ पिछले दो साल से चल रहा था। लेकिन दोनों के परिजन इसके खिलाफ थे। दो दिन पहले युवती ने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया।
जिससे नाराज युवती शुक्रवार की शाम सीधे डिडौली कोतवाली पहुंच गई। यहां पुलिस को उसने अपनी प्रेम कहानी सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को भी कोतवाली बुला लिया। जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस की मध्यस्था में दोनों परिवारों में आपसी रजामंदी से शादी करना तय कर लिया। जिसके बाद शनिवार को स्थानीय आर्य समाज मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ससुराल चल गई।
धमाकेदार ख़बरें
