
मेरठ। जनपद के मवाना थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदर बम का पैकेट लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वहीं बंदर के हाथ में बम का पैकेट देख पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बंदर पैकेट से एक- एक करके बम नीचे गिराता रहा, जिन्हें होमगार्ड एकत्र करता रहा। सभी बम एकत्र करने के बाद ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर के समय मेरठ जनपद के मवाना थाने में एक बंदर कहीं से बम (आतिशबाजी) का एक पैकेट लेकर पहुंच गया।
बंदर थाना परिसर में बम का पैकेट हाथ में लेकर आराम से घूमता रहा। जैसे ही थाने के स्टाफ की निगाह बंदर पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने बंदर से पैकेट लेने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन बंदर पैकेट छोड़ने को तैयार नहीं था।
इसके बाद बंदर एक-एक करके बम नीचे गिराता रहा। वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें एकत्र किया। सारे बम एकत्र होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
एसबीआई ने 42 करोड़ ग्राहकों को दी चेतावनी, कहा मिनटों में खाली हो जाएगा खाता अगर…पढ लें पूरी खबर https://t.co/ohiCQLRWqK #SBI #SBILife
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 18, 2020
धमाकेदार ख़बरें
