नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुलासा किया है कि वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तरह क्रिकेट खेलना चाहते थे. धोनी ने स्वीकार किया है कि क्रिकेट में उनका रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर थे और वह उन्ही की तरह बड़े होकर बल्लेबाजी करना चाहते थे. सचिन तेंदुलकर के साथ धोनी ने 70 टेस्ट, 117 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह भी बड़े होकर अन्य बच्चों की तरह सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे. धोनी की अगुआई में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए देखा गया. धोनी ने बेंगलुरु में चेन्नई सुपरकिंग्स की एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन के मौके पर बच्चों के सवाल पर कहा, ‘ मेरे क्रिकेट रोल मॉडल हमेशा सचिन तेंदुलकर रहे हैं. जब मैं आप लोगों की तरह था, और सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखता था तब मैं भी उन्हीं की तरह खेलना चाहता था. लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सकता. हालांकि मेरे दिल में हमेशा यही था. मैं हमेशा उनकी तरह खेलने का सपना देखता था.’
महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. धोनी को हाल में सचिन तेंदुलकर के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान टेनिस कोर्ट पर देखा गया था. धोनी आईपीएल 2023 में फिर चेन्नई की ओर से बतौर कप्तान मैदान पर दिखाई देंगे. दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर हाल में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. सचिन की अगुआई में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था.