मुजफ्फरनगर। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना पर भाकियू के बैनर तले क्षेत्र के किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद मिल प्रबंधन ने किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते शुक्रवार को 14 करोड़ 59 लाख रूपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। वहीं, पेराई सत्र का 20 अक्टूबर को शुभारंभ कराने को लेकर तैयारी जोरों पर है।

प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी ने बताया कि गन्ने के बकाया भुगतान में 25 अप्रैल तक भुगतान 14 करोड़ 59 लाख 29 हजार 29 रूपये 36 पैसे रूपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। इस प्रकार पेराई सत्र 2020-21 का 84.59 प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया गया है तथा मात्र 15.41 प्रतिशत ही भुगतान अवशेष रहा है, जिसको करने के लिए मिल स्तर पर प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं, पेराई सत्र का 20 अक्टूबर को शुभारंभ कराने को लेकर तैयारी जोरों पर है।