मुजफ्फरनगर। शहर क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल एक-एक कर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। कहीं पर शौचालय बना दिए गए हैं तो कहीं पर ठेली वालों ने कब्जा कर अस्थायी बाजार बना लिए। पार्किंग स्थल के अभाव में शहर में सभी सड़कों पर सड़क किनारे और डिवाइडरों के दोनों ओर दुपहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसके चलते शहर की सड़कों से जाम की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है।
नगरपालिका द्वारा शहर के शिवचौक, झांसी रानी तिराहा, टाउनहॉल के बाहर, कोर्ट रोड और हाल ही में नई मंडी में जानसठ रोड पुल के नीचे पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया था। पिछले तीन वर्षों के भीतर एक-एक कर ये सभी पार्किंग स्थल खत्म हो चुके हैं। शिवचौक को जहां पार्किंग स्थल से हटा दिया गया, वहीं कोर्ट रोड पर अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण करा दिया गया। टाउन हाल पर पार्किंग के एक हिस्से में चौपाटी बाजार सजा दिया गया, जबकि शेष हिस्से पर अवैध रूप से दुकानें लगा दी गईं। वहीं, झांसी रानी तिराहा स्थित पार्किंग स्थल पर पूरी तरह से ठेली विक्रेताओं ने कब्जा जमाते हुए इसे अस्थायी बाजार का रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही नई मंडी क्षेत्र में जानसठ रोड पुल के नीचे स्थित पार्किंग स्थल भी कुछ माह पूर्व खत्म कर दिया गया है। शहर से इन सभी पार्किंग स्थलों के लुप्त होने का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल न होने के कारण लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे अथवा डिवाइडर के दोनों ओर खड़े करने पड़ रहे हैं। सड़कों के किनारे पर भी अधिकांश दुकानदारों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते सड़कें सिकुड़कर छोटी हो चुकीं हैं। यही कारण है कि शहर की सभी सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व पार्किंग के चलते जाम की समस्या रहने लगी है, जिससे हाल-फिलहाल निजात मिल पाना तो दूर की कौड़ी महसूस होने लगा है।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह का कहना है कि नगर में पार्किंग स्थलों को फिर से स्थापित कराया जाएगा। अभियान चलाकर सड़कों से अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। जल्द ही पार्किंग स्थल बनाने के लिए भी सुझाव मांगे जाएंगे।