
बीते माह फिल्म 12वीं फेल का टीजर रिलीज हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की लाइफ से भी प्रेरित है. फिल्म में एकाध और अफसरों के चरित्र से भी प्रेरणा ली गई है. फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता विक्रांत मैसी निभा रहे हैं. आइए जानते हैं कि IPS मनोज शर्मा कौन हैं और क्या है 12वीं फेल टर्म से उनका कनेक्शन.
सच कहा जाए तो महाराष्ट्र कैडर से IPS मनोज शर्मा की कहानी इस देश के लाखों युवाओं के लिए मिसाल है. हाल ही में उनके ही साथी अनुराग पाठक ने उन पर एक किताब लिखी. किताब का शीर्षक था ‘12th फेल, हारा वही जो लड़ा नहीं. किताब में मनोज शर्मा की जिंदगी का हर वो संघर्ष दर्ज है जो एक आम इंसान को तोड़ देता है. लेकिन मनोज शर्मा की जिंदगी ने अपनी गर्लफ्रेंड के एक वादे पर ऐसा यू टर्न लिया कि आईपीएस बन गए.
आपको बता दें कि मनोज शर्मा 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर से आईपीएस हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल वो सीआईएसएफ में डीआईजी हैं. उनकी बचपन की कहानी बेहद संघर्ष भरी है. उनका जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही वो नौवीं, दसवीं और 11वीं में थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. बताते हैं कि वो भी 11वीं तक नकल करके पास किया. फिर 12वीं में भी इसलिए फेल हो गए क्योंकि नकल नहीं हो सकी.
धमाकेदार ख़बरें
