हम बात कर रहे हैं 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा की, जिन्होंने हाल ही में पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल हासिल किया था. अब उन्होंने एक और कारनामा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की वेट लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर लिया है.
अमित सिन्हा बिहार से आते हैं. उन्होंने पटना के सेंट जेवियर्स स्कूल से स्कूली पढ़ाई लिखाई की है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.
एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उनकी पहले पावर लिफ्टिंग में कोई रूचि नहीं थी, लेकिन आईआईटी रूड़की में एक करीबी को देखकर उन्होंने इसे शुरू किया. जल्द ही वह इसमें काफी निपुण भी हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आईआईटी में रहते हुए कई मेडल जीते थे और कई यूनिवर्सिटीज के रिकॉर्ड भी तोड़े थे. उन्होंने अभी भी अपने इस पैशन को जिंदा रखा है और 51 की उम्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.
बता दें कि फिलहाल वह उत्तराखंड में एडीजी के पद पर तैनात हैं. नौकरी के साथ-साथ वह पावर लिफ्टिंग के लिए भी प्रैक्टिस जारी रखते हैं. उनका यह समर्पण युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है.