मुज़फ्फरनगर। रविवार को जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने बताया कि 17 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह भवन गांधी कालोनी में मेघावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस में सीबीएसई हाईस्कूल 92 प्रतिशत इंटर मीडिएट 92 प्रतिशत व यूपी बोर्ड हाई स्कूल 85 प्रतिशत व इंटरमीडिएट 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं शामिल होंगे। इसके अलावा राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय खेलों में विजेता खिलाड़ी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित किया जाएंगे।