मुजफ्फरनगर। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में रिमझिम फुहारों के बीच निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के जयघोष से शहर गुंजायमान रहा। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण प्रेमियों ने नंगे पैर रथ खींचा। शहर में जगह-जगह रथयात्रा पर फूलों की वर्षा हुई। रथयात्रा में श्रद्धालु प्रभु भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते चल रहे थे।

नई मंडी के मेहता क्लब से रथयात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और नारियल फोड़कर किया। उद्यमी सौरभ स्वरूप, कुशपुरी, योगेंद्र गर्ग, भीमसेन कंसल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यहां से रथयात्रा नईमंडी के मुख्य मार्गों से होते हुए भोपा पुल के रास्ते झांसी की रानी, शिवचौक होते हुए गांधी कॉलोनी के पुल से लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची, यहां पर भंडारे के साथ समापन हुआ। शोभायात्रा में आगे बैंड चल रहा था। श्रद्धालुओं की भीड़ भक्ति और उल्लास से सराबोर होकर नंगे पैर रथ को खींच रही थी। रथ को खींचने में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

रथयात्रा के दौरान इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्य भक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा के दौरान तीन बार बारिश हुई। रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन जैन, लावण्यपुरी, संजय मित्तल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जगदीश पांचाल, पंकज अग्रवाल, ओम सिंह, अजय कपूर, मुकेश गोयल, दिनेश गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल, कुलवंत सिंघल, मनीष कपूर, सुशील अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, शलभ गुप्ता, आकाश गुप्ता, सुभाष चौधरी, अमित गुप्ता, अंकित गर्ग, महेंद्र जिंदल, शशांक जैन, राजकुमार तायल, आशीष कुच्छल आदि मौजूद रहे।
बारिश में दो घंटे देर से शुरू हुई रथयात्रा

रथयात्रा का समय शुरू में दिन में तीन बजे का था, लेकिन बाद में चार बजे किया गया। चार बजे तेज बारिश शुरू होने के कारण अतिथियों को भी मेहता क्लब में ही इंतजार करना पड़ा। रथयात्रा में भाग लेने के लिए राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल कार्यक्रम स्थल पर नंगे पैर ही पहुंचे। कपिलदेव ने रथयात्रा का शुभारंभ करने के बाद रस्सा भी खींचा। रथ के आगे झाड़ू लगाकर सफाई भी की। रथयात्रा का समापन गांधी कॉलोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ। यहां पर भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर जगह-जगह खाने के स्टॉल लगे थे। लोगों ने अपनी श्रद्धा के हिसाब से कढ़ी-चावल, जलेबी, कोल्ड ड्रिंक, पकौड़े आदि के स्टॉल लगाए थे।

नईमंडी में वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज के सामने रथयात्रा के दौरान एक कार बीच में खड़ी थी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि रथ को रास्ता नहीं मिलेगा तो एक साथ 10-12 श्रद्धालुओं ने हाथों से ही उठाकर कार को एक तरफ रख दिया। रथयात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव, नईमंडी कोतवाल सुशील कुमार सैनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया था।

रथयात्रा से पहले मीका विहार में भीमसेन कंसल के आवास पर इस्कॉन प्रचार समिति की ओर से भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। श्रद्धालु प्रभु भक्ति में सभी लीन दिखाई दिए।
इस्कॉन ने निकाली शोभा यात्रा